- प्रतिनिधियों समाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने आज जन चौपाल का आयोजन किया और पर्यावरण जल संरक्षण अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार किया।
बहराइच , 18 जुलाई , campussamachar.com, पौराणिक शिवालय बाग मंदिर सभागार नानपारा में आज विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जल व पर्यावरण संरक्षण चौपाल का आयोजन कर तहसील के ग्रामीणांचल क्षेत्रों में पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए अधिकाधिक संख्या ने पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाई और स्थानीय जन सहयोग से जन-जागरण अभियान चलाए जाने का भी सामूहिक संकल्प लिया।
पौराणिक शिवालय बाग मंदिर परिसर में स्थित सभागार में शिवालय बाग मंदिर प्रबंधन समिति , महामना मालवीय मिशन , गायत्री परिवार , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , किसान संगठन , शिक्षक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों समाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने आज जन चौपाल का आयोजन किया और पर्यावरण जल संरक्षण अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार किया।
महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , विभिन्न धार्मिक एवँ सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में वर्षा कालीन सत्र में रामायण कालीन सरयू नदी के किनारे स्थित सनातन मठ मंदिर , जलाशय , देवालय , झील-पोखरों के तटीय इलाकों में स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का कार्य प्रभावी गति से चलाया जा रहा है।
चौपाल की अध्यक्षता करते हुए शिवालय बाग शिव मंदिर महंत पीठाधीश्वर वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने कहा की , मंदिर प्रबंधन की ओर से वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है साथ ही शिवालय बाग मंदिर परिसर तथा आस-पास के खाली स्थलों पर स्थानीय वन विभाग के सहयोग से पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षों के रोपण करने की विशेष कार्ययोजना बनाई गई है जिसमे समाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों से वृक्षारोपण करवाकर उन्हें वृक्षों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी सौपी जाएगी।
आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से प्रगतिशील किसान छैल बिहारी वर्मा , पर्यावरण विद ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , समाजसेवी जीतू पोरवाल , राकेश जायसवाल , किसान नेता एम०पी०सिंह सेंगर , नमामि गंगे प्रकल्प से जुड़े केशव पाण्डेय , ए०पी०श्रीवास्तव एडवोकेट , जन प्रतिनिधि पंकज जायसवाल , प्रभात श्रीवास्तव , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह व बजरंगी लाल गुप्ता , नरेंद्र सिंह व सिख समाज नेता जसप्रीत सिंह तथा पर्यावरण विद डॉ०पंकज श्रीवास्तव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर पर्यावरण जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।