लखनऊ , 18 जुलाई .campussamachar.com, शिक्षक संपर्क अभियान लगातार तेज होता जा रहा है . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ० आर ०पी० मिश्र के निर्देशन में प्रदेशव्यापी संघर्ष के प्रथम चरण में दिनांक 25 जुलाई 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लखनऊ में एकदिवसीय धरना एवं प्रदर्शन आयोजित कर दीर्घकाल से लंबित मांगों जैसे पुरानी पेंशन की बहाली, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों की बहाली, से संबंधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जायेंगे.
सके साथ ही जनपद स्तरीय समस्याओं से संबंधित मांगों का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय, एवं उप शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किए जायेंगे इसी क्रम में प्रदेशीय मंत्री डॉ० आर० के० त्रिवेदी की टीम के सहयोगी एवं राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, राज्य परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० एस० के० मणि शुक्ल ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज, महिला इंटर कॉलेज, एम०डी० शुक्ला इंटर कॉलेज, सुन्नी इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, गोपीनाथ रस्तोगी इंटर कॉलेज, कालीचरण इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों का आज 18 जुलाई 2024 को दौरा कर शिक्षकों से धरने में आने की अपील की .