Breaking News

UP education News : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने की विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा, विश्वविद्यालयों में होंगी बम्पर भर्तियां

  • बैठक में प्रमुख सचिव एम. पी. अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी सहित सम्बन्धित विश्विद्यालयों के कुलसचिव उपस्थित रहें।

लखनऊ,16 जुलाई,campussamachar.com, ।  प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने आज मंगलवार को विधानसभा समिति सभागार में सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, बलिया विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़, महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़, और जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाए। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाया जा सके।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए न केवल मौजूदा विश्वविद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है, बल्कि नए विश्वविद्यालय भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालयों में रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जाएं, जिससे युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकें। #campussamachar.com,

बैठक में प्रमुख सचिव एम. पी. अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी सहित सम्बन्धित विश्विद्यालयों के कुलसचिव उपस्थित रहें।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech