Breaking News

UP Politics : बागपत के नवनिर्वाचित रालोद सांसद डा. राजकुमार सांगवान आए लखनऊ , पार्टी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

  • बागपत से नव निर्वाचित सांसद का रालोद कार्यालय पर भव्य स्वागत

लखनऊ, 16 जुलाई , campussamachar.com, । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि बागपत से नव निर्वाचित सांसद व लोकसभा में दल के मनोनीत नेता डा. राजकुमार सांगवान का आज रालोद के प्रदेश मुख्यालय आगमन पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत उन्हे विजय व लोकसभा में दल का नेता मनोनीत किये जाने कि हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डा. सांगवान ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को बागपत जैसी महत्वपूर्ण सीट से लोकसभा का टिकट देकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने मेरा तो मान बढ़ाया ही बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के कहा कि डा. सांगवान साधारण कार्यकर्ता से यहां तक पहुंचे हैं उन्होंने अपने महत्वपूर्ण जीवन में आम कार्यकर्ताओं ,किसानों व मजदूरों कि पीड़ा को समझते हैं और उम्मीद ही नही विश्वाश भी है वो किसानों ,मजदूरों और पार्टी कार्यकर्ताओं कि आवाज को लोकसभा में मजबूती से उठाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर रालोद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान ,रामवती तिवारी प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना , नरेंद्र सिंह खजुरी सम्राट सिंह चौहान जिला अध्यक्ष रामसेवक रावत श्रम प्रकोष्ठ महासचिव महेश पाल धनघर,  वरिष्ठ नेत्री किरन सिंह , मनोज शर्मा, राहुल गुप्ता,  शिव कुमार धनगर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech