लखनऊ , 16 जुलाई,campussamachar.com, । शिक्षकों की आनलाइन उपस्थित संबंधी फैसला दो माह के लिए स्थगित किए जाने पर सभी शिक्षक संगठन खुश नहीं हैं। शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशकों की समस्याओं का संपूर्ण समाधान होने तक आंदोलन रहेगा जारी 29 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करेगा संयुक्त संघर्ष मोर्चा वह कमेटी सार्थक नहीं हो सकती जिसमें शिक्षक प्रतिनिधि नही।
शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की अति आवश्यक बैठक लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में की गई जिसमें मोर्चे के सभी घटक संगठनों ने प्रतिभाग किया संघर्ष मोर्चा के संयोजक उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने जिला अधिकारी कार्यालय के घेराव किया था जिसके क्रम में मंगलवार को सभी संगठनों की बैठक शासन द्वारा बुलाई गई थी लेकिन संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ऑनलाइन अटेंडेंस स्थगित किए बिना वार्ता से इनकार कर दिया जिसपर शासन ने ऑनलाइन अटेंडेंस को फिलहाल स्थिति कर दिया है जो कि शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र की समस्याओं का स्थाई हल नहीं है यह शिक्षकों की , क्षणिक जीत है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय ने कहा कि शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशकों की समस्याओं के समाधान होने तक मोर्चे के पूर्व घोषित कार्यक्रम जारी रहेंगे और 29 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा।
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार *बन्धु ने शिक्षकों की मूल समस्याओं का निराकरण होने तक व स्थाई समाधान हो जाने के बाद ही इस संघर्ष को रोका जाएगा ऑनलाइन अटेंडेंस को स्थगित नहीं निरस्त किया जाए। जो कमेटी बनाई गई है उसमें शिक्षक का कोई प्रतिनिधि नहीं है पॉलिसी बनाने वाला वही लोग, विचार करने वाले वही लोग हैं जबकि समस्याएं शिक्षको की हैं परन्तु शिक्षक प्रतिनिधियो को कमेटी में रखा नहीं गया ।
इसी से अंदाजा लगे सकता है यह कितनी सार्थक होगी। शिक्षामित्र में संघ के प्रदेश सुशील यादव ने शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान न होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही और शिक्षामित्र अपने पूर्ववत कार्यक्रम 25 जुलाई को जनपद में 29 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशालय में और 5 सितंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में कार्यक्रम करेंगे।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने मोर्चे के सभी साथियों से 29 जुलाई के कार्यक्रम को जोरदार तरीके से करने की तैयारी आज ही से करने के लिए आवाहन किया एससीएसटी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ ने मोर्चे के सभी मांगों को माने जाने तक संघर्ष अनवरत जारी रखने की बात कही और अनुदेशक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने अनुदेशकों की समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष मोर्चे का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।
शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में संयोजक मंडल के योगेश त्यागी, सुशील पांडेय, विजय कुमार बन्धु, सुशील यादव, रमेश मिश्रा, संतोष तिवारी, विक्रम सिंह, मोहम्मद अशरफ सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।