लखनऊ, 16 जुलाई ,campussamachar.com, . उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन अटेंडेंस (Online Attendance) के विरोध को देखते हुए अपना फैसला 2 माह की लिए स्थगित कर दिया है। योगी सरकार ने एक कमेटी भी बनाई है जो दो माह के भीतर शिक्षकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में काम करेगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्देश जारी किया गया था। यह आदेश 8 जुलाई 2024 से लागू किया गया । इसमें प्रत्येक शिक्षक को स्कूल पहुंचने के बाद और स्कूल से छुट्टी के बाद का ऑनलाइन अटेंडेंस देने की व्यवस्था थी, लेकिन इस आदेश के जारी होने के तुरंत बाद शिक्षकों ने विरोध करना शुरू कर दिया । प्रदेश के विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने ऑनलाइन अटेंडेंस का तीखा विरोध करते हुए जिलों जिलों में प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी ।
15 जुलाई को भी लखनऊ में शैक्षिक संगठनों के एक संयुक्त मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया और इसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों के नेता, पुरानी पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी सहित दर्जन भर संगठन के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए . आज 16 जुलाई को भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिक्षक प्रतिनिधियों से चर्चा हुई और इस चर्चा के तुरंत बाद ही सरकार ने यह फैसला किया कि Online attendance को दो माह के लिए स्थगित रखा जाए तब तक सरकार कि ओर से गठित की गई कमेटी शिक्षकों की समस्याओं पर विचार कर उनके समाधान की दिशा में अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगी। शिक्षक संगठनों ने सरकार के फैसले पर टिप्पणी की है कि सरकार को तत्काल इस आदेश को वापस लेना चाहिए और शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना चाहिए।
आंदोलन जारी रहेगा
उधर शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की अति आवश्यक बैठक लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में की गई जिसमें मोर्चे के सभी घटक संगठनों ने प्रतिभाग किया संघर्ष मोर्चा के संयोजक उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने जिला अधिकारी कार्यालय के घेराव किया था जिसके क्रम में मंगलवार को सभी संगठनों की बैठक शासन द्वारा बुलाई गई थी लेकिन संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ऑनलाइन अटेंडेंस स्थगित किए बिना वार्ता से इनकार कर दिया जिसपर शासन ने ऑनलाइन अटेंडेंस को फिलहाल स्थिति कर दिया है जो कि शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र की समस्याओं का स्थाई हल नहीं है यह शिक्षकों की , क्षणिक जीत है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय ने कहा कि शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशकों की समस्याओं के समाधान होने तक मोर्चे के पूर्व घोषित कार्यक्रम जारी रहेंगे और 29 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा।