- आज की तिथि
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-१० /०३
युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल दशमी, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/10/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣0️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
अनायासेन मरणम् , बिना देन्येन जीवनम् ।
देहान्त तव सानिध्यम् , देहि मे परमेश्वरम् ॥
✍ इस संसार मे कोई भी व्यक्ति स्वयं तथा परिवार के लिए दुर्घटनावश मृत्यु नहीं चाहता है ।
✍ इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति निकृष्ट, दीन-हीन, दूसरों की दया पर निर्भर जीवन नहीं चाहता है ।
✍ शरीर की मृत्यु के समय अपनी वाणी, ह्रदय , चिंतन में ईश्वर तथा सशरीर अपने को भगवान के सम्मुख/दर्शन लाभ चाहता है ।
✍ लेकिन इन सबके लिए उसको अपने प्रारब्ध, प्रार्थना और सत्कर्म पर ही निर्भर करना पड़ता है ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-१० /०३ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल दशमी, मंगलवार की पावन मंगलबेला में, ईश्वर के कर्मानुसार फल के अटूट सिद्धांत पर विश्वास व्यक्त करते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल