Breaking News

Bilaspur School News : जनपद प्राथमिक शाला जलसों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं बाढ़ से खतरे एवं उसके बचाव का आयोजन

  • वृक्षारोपण के समय प्रधान पाठक निशा अवस्थी जी के द्वारा शिक्षक, छात्रगण , आमंत्रित जनप्रतिनिधि गण को वृक्षो  को सुरक्षित रखने बाबत शपथ ग्रहण भी कराया गया‌।

बिलासपुर , 15 जुलाई, campussamachar.com, । पर्यावरण का संतुलन रखने में पेड़ पौधों का हम योगदान है। पेड़ पौधे हमारा भविष्य को सुरक्षित करते हैं। हमारा भविष्य हमारे साथ छात्र-छात्राएं हैं और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे का होना अत्यंत आवश्यक है इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए माननीय श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री जी ने माननीय श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान एक पेड़ मां के नाम की अनुपालन में सभी शिक्षकों विद्यार्थियों एवं पालको से अपील की है कि वह एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगे।

Bilaspur School News today : इसी तरह तारतम्य में जनपद प्राथमिक शाला जलसों में वृक्षारोपण किया गया जिसमें ग्राम जलसो सरपंच  सुरेंद्र साहू, एसएमसी के सदस्य गण पलक गण को सादर आमंत्रित किया गया । वृक्षारोपण के समय प्रधान पाठक निशा अवस्थी जी के द्वारा शिक्षक छात्र छात्रगण आमंत्रित जनप्रतिनिधि गण को वृक्षो  को सुरक्षित रखने बाबत शपथ ग्रहण भी कराया गया‌। स्कूल के अहाता के किनारे -किनारे छायादार पेड़ जैसे नीम , जामुन आम, गुलमोहर अशोक का पेड़,आवला, आदि पेड़ लगाए और पंचायत भवन में भी वृक्षारोपण किया गया।साथी सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत शाला में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें कक्षा तीसरी चौथी पांचवी के कुछ बच्चों को बाल प्रेरकों के रूप में शपथ दिलाई गई।

Bilaspur  News : जुलाई के द्वितीय शनिवार में बाढ़ से खतरे एवं बचाव के उपाय बताए गए। आपदा से बचने के लिए रेडियो द्वारा जारी सूचनाओं को ध्यान से सुनना चाहिए ऊपर छत में या सुखे स्थान पर रहना चाहिए साथ में अपने साथ सुखे, खाद्य सामग्री, टॉर्च, मशाल मोमबत्ती,, पॉलिथीन में जरूरी दस्तावेज को रखना चाहिए बाढ़ आने पर पानी को उबालकार पीना चाहिए और दस्त होने पर ओ आर एस घोल पिलाना चाहिए , मौसम की जानकारी रेडियो के माध्यम से लेते रहना चाहिए। इस अवसर पर साल की शिक्षक- शिक्षिकाएं अनीता बंजारे, संध्या चतुर्वेदी,सरिता सायशेरा, बसंत पांडेय, श्री प्रेम बल्लभ शुक्ला, सुनील बंजारे आदि उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech