Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 15 July | campussamachar.com, माँगन मरण समान है, मति माँगो कोई भीख । माँगन से मरना भला, यह सतगुरु की सीख ॥ जानिए क्या है अर्थ ?

 

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०९ /०२
युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल नवमी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/09/02♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – नवमी ( 09 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣9️⃣ 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

माँगन मरण समान है,
मति माँगो कोई भीख ।
माँगन से मरना भला,
यह सतगुरु की सीख ॥

भीख मांगना दुनिया का सबसे निकृष्ट कार्य है ।
स्वाभिमान को मारने के पश्चात ही किसी से कुछ मांगने का कार्य किया जा सकता है ।
जिनको अपने ऊपर भरोसा नहीं होता, वे ही अपने लिए मांगने का कार्य करते हैं ।
ज्यादातर लोग तो ईश्वर के सामने बैठते ही है अपनी नाजायज माँगों को पूरा कराने के लिए ।
जब हम(मनुष्य) आसानी से किसी को भीख नही देते, तो क्या सर्वश्रेष्ठ ईश्वर हमको हर समय हमारी पात्रता के बिना भीख दे देगा ? campussamachar.com,

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०९ /०२ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल नवमी, सोमवार की पावन मंगलबेला में, “अपने स्वाभिमान को जीवित रखने के संकल्प” के साथ, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम”।  campussamachar:

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech