सीतापुर, 14 जुलाई,campussamachar.com, । अटेवा जिला कार्यकारिणी सीतापुर के द्वारा आज 14 जुलाई को गार्डन पैलेस खैराबाद में एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इसमें जागरूकता,सदस्यता और सहयोग को प्रत्येक शिक्षक कर्मचारी तक कैसे पहुंचा जाए ? इस विषय पर विचार विमर्श किया गया।
चिलचिलाती गर्मी में भी सैकड़ों अटेवियंस की संख्या ने डंके की चोट पर बता दिया है कि OPS के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं । जागरूकता बैठक के मुख्य अतिथि NMOPS के राष्ट्रीय एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने OPS प्राप्त करने के फॉर्मूले को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सामने रखा और निजीकरण के भयावह परिणामों को उजागर किया। निजीकरण से केवल देश के युवाओं कों ही हानि नहीं हो रहा बल्कि गरीबों,किसानों और मध्यम वर्ग की जनता की पीढियां पूजीपतियों की गुलाम हो रही हैं गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नौकरी ही एक ऐसी उम्मीद होती है जो वह शिक्षा प्राप्त कर के अपने परिवार को अच्छी सुविधाएं और शिक्षा दिला पाता है।
बेसिक शिक्षा विभाग में लागू की गयी ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया कहा स्कूलों में सुबिधाये नहीं हैं कई क्षेत्रों में रास्ता भी सही नहीं,शिक्षा व्यवस्था ही देश का भविष्य तय करती हैं उसको अच्छा करने के लिए शिक्षकों अन्य कार्यों से मुक्त किया जाये क्योंकि शिक्षक फ्री होगा तभी वह स्वतंत्र रूप से बेहतर शिक्षा देने का कार्य करेंगे। सभी 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापन वाले सभी कर्मचारियों को बधाई दी और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा केन्द्र सरकार कों देश के सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती जाती है तब तक सभी कर्मचारी लगातार संघर्ष करते रहेंगे जिन राज्यों में अभी चुनाव होने हैं उन राज्यों में हम लोग वोट की चोट से प्रहार करेंगे जो हमारे मुद्दे की बात करेगा हम उसकी बात करेंगे। लोकसभा चुनाव में वोट फॉर OPS बहुत प्रभावित रहा, वोट फॉर OPS के अभियान से देश की सरकार अल्पमत में आई और आज कर्मचारियों के मुद्दों को विधायक और सांसद भी सदन में उठाने लगे हैं और पुरानी पेंशन पर चर्चा करने लगे हैं क्योंकि हमारे देश के माननीय लोग चार-चार पेंशन ले रहे हैं लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन देने में सरकार पीछे क्यों हट रही है ।
जिन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है क्या वह राज्य आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। इसके अतिरिक्त सदस्यता पर भी बंधु जी ने कहा कि कोई भी संगठन तब तक मजबूत नहीं होता जब तक उसके पास सदस्य और सदस्यता नहीं होती हैं जो किसी भी संगठन को मजबूत करने का काम करती हैं ।
विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता NMOPS एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी डा राजेश कुमार नें कहा सभी कर्मचारी कम सेकम अपने मुद्दे OPS के लिए प्रतिदिन 5 मिनट समय अवश्य दें और पेंशन बहाली के लिये लोगों को जागरूक करें।
मंडल अध्यक्ष डॉ आशीष वर्मा, मंडल कैडर प्रभारी अजय कुमार वशिष्ठ, मंडलीय संगठन मंत्री यश राठौर जनपद हरदोई के जिला संयोजक डॉ जैनुल खान हरदोई अटेवा के मीडिया प्रभारी घनश्याम कुमार,जिला सयों अवनीश कुमार,जिला सयोंजजिका पूजा सक्सेना संरक्षिका शशिलता वर्मा,महिला जिला प्रवक्ता आशुतोष सिंह यादव,कामिनी,अनुपमा सिंहअर्चना धूसिया जिला कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता,जिला प्रवक्ता राजकमल कन्नौजया,जय प्रकाश,जिला कैडर प्रमुख डॉ संघ प्रिय गौतम,जिला सलाहकार डॉ सुनील कुमार,अन्य जिला के पदाधिकारियों में सुनील कुमार भारत,महेंद्र सिंह,रमाकांत वर्मा,राजकल कन्नौजया,ओमकार राठौर,दिल हुसैन, प्रवेश चौधरी,मनोज वर्मा,अंजानी शुक्ला, अरविन्द कुमार यादव,संदीप कुमार,बबलू,श्रीकृष्ण,फ़ारूक़ अंसारी,विवेक विश्वकर्मा,आदि लोग उपस्थिति रहें।
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम खा,TSCT के सयोंजक विजय कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम का संचालन जिला उप सह सयोंजक आर.के अहिरवार और ब्लॉक अध्यक्ष मछरेहटा दीपकवर्मा नें किया एवं आभार जिला महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह किया । सभी ने पुरानी पेंशन और सदस्यता अभियान को एक रिकॉर्ड कायम करने का जोश भरा। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी विभागों के कर्मचारीगण एवं मातृशक्ति बहनों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।