Breaking News

SSJD Inter college lucknow : महिला पुलिस टीम ने छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा व गुड टच बेड – टच की दी जानकारी, सोशल मीडिया में बने बॉय फ़्रेंड्स को लेकर दी बड़ी सीख – देखें VIDEO

लखनऊ , 14 जुलाई,campussamachar.com, । एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college lucknow ) में मड़ियांव पुलिस थाना ( Police Station madiyava lucknow ) की महिला पुलिस टीम ने छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा व गुड टच बेड टच और उनसे जुड़े संवेदनशील मामलों, साइबर फ्राड से बचने के उपाय सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी। पुलिस की महिला टीम ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि उन्हें रास्ते में , स्कूल आते जाते समय या अन्य किसी स्थान पर सुरक्षा का भाव पैदा हो तो भी तत्काल अपने माता-पिता पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें और उन्हें घटना की वास्तविक जानकारी दें ।ऑटो टैक्सी या अन्य सार्वजनिक वाहनों पर बैठते समय भी सतर्क रहें और उसकी लोकेशन अपने परिजनों को भेजते रहें ताकि पता चला रहे कि आप कहां पर हैं ? और कितनी देर में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे ?

मड़ियांव पुलिस थाना की एस आई कुसुम आदित्य  ने बताया कि इसी तरीके से साइबर अपराध के बढ़ते दुरुपयोग और इससे बचने के उपायों पर जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया पर बनने वाले दोस्तों से बचने की सलाह देते भी कहा कि किसी भी छात्र का हितेषी उसके माता-पिता परिजनों के अलावा कोई भी आभासी मित्र नहीं हो सकता है क्योंकि सोशल मीडिया पर बनाए गए दोस्तों से न केवल सामाजिक का सुरक्षा होती है बल्कि कई बार बड़े-बड़े अपराध भी हो जाते हैं ।

SSJD Inter college lucknow News : इसलिए आभासी (Social Media Friends) दोस्तों से दूरी बना कर छात्राएं अपनी पढ़ाई पर और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें। महिला पुलिस टीम ने विस्तार से छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों से भी दूर रहने की सलाह दी । मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई में करने की सीख दी। मड़ियांव पुलिस थाना लखनऊ ( Police Station madiyava lucknow)  की  इस पुलिस टीम में SI  कुसुम आदित्य , किरण मौर्या , सपना और कांस्टेबल श्वाति पाल आदि  मुख्य रूप से शामिल रहीं ।

इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने छात्राओं को इन सुझावों पर अमल करने की सीख दी और कहा कि विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) प्रबंधन हमेशा विद्यार्थियों की पढ़ाई और सुरक्षा के प्रति पूरी तरीके से संवेदनशील है। पीटीए के माध्यम से अभिभावकों के संपर्क में रहते हैं।

विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा और प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी आयोजन होंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech