बिलासपुर, 9 जुलाई campussamachar.com, जिला शैक्षिक समन्वयक संघ के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष वल्लभ रजक के अगुवाई में जिला समन्वयक संघ ने डीएमसी व जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू को ज्ञापन दिया जिसमें बिलासपुर जिले के 4 विकासखण्ड बिल्हा मस्तूरी तखतपुर कोटा के समन्वयकों को प्रशिक्षण के लिये पेंड्रा डाइट में नही भेजने व ब्यवस्था के तहत बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया जाय .
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जिले के 4 विकास खण्ड के शिक्षक बिलासपुर में ही रहते है व प्रशिक्षण के लिये पेंड्रा डाइट में असुविधा होती हैं . इस सम्बंध में डीएमसी मेडम व जिला शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन के बाद आश्वस्त किया है कि चर्चा के बाद आपकी मांगो को ध्यान में रखते हुये निर्णय लिया जाएगा .
ज्ञापन सौपने वालों में अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष हुकुम पटेल सचिव डिलेश्वर कन्नड़ कोषाध्यक्ष सूरज सिंह साधे लाल पटेल , जी पी उपाध्ययाय सुनील पांडेय ,अजय तिवारी, सूरज क्षत्री सहित जिले के बहुत समन्वयक उपस्थित रहे.