- इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर विजय ने कहा कि जो समाज पूज्यों की पूजा तथा साहित्य सर्जकों का सम्मान करता है, उस समाज के सांस्कृतिक यात्रा का परिचय वहाँ के वर्तमान पीढ़ी को मिलता रहता है.
भोपाल / लखनऊ , 9 जुलाई campussamachar.com, . देश के प्रतिष्ठित और प्रख्यात संस्कृत विद्वान प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गत दिवस सरस्वती प्रज्ञा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया. प्रोफेसर कर्ण विभिन्न सामाजिक , सांस्कृतिक संगठनों के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर संस्कृत की विभिन्न तरह से सेवा कर रहे हैं . वे वर्तमान में नव नालंदा महाविहार में संस्कृत के प्रोफेसर और अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद पर पदस्थ हैं .
भोपाल स्थित गांधी भवन में आयोजित साहित्योत्सव में नव नालंदा महाविहार के छात्र कल्याण अधिष्ठाता। प्रोफ़ेसर विजय कुमार कर्ण को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सरस्वती प्रज्ञा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है. 7 जुलाई को आयोजित समारोह में यह सम्मान निर्दलीय समूह एवं जन संगठन दृष्टि के द्वारा प्रदान किया गया है.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर विजय ने कहा कि जो समाज पूज्यों की पूजा तथा साहित्य सर्जकों का सम्मान करता है उस समाज के सांस्कृतिक यात्रा का परिचय वहाँ के वर्तमान पीढ़ी को मिलता रहता है. परिणाम स्वरूप वहाँ के युवा वर्ग अपनी परम्परा पर गर्व करते हैं.