- आज की तिथि
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०३ /०३ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल तृतीया, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/03/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣3️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
मनुष बली नहि होत है, समय होत बलवान ।
भीलन लूटी गोपिका, वही अर्जुन वही बान ।।
✍ इस दुनिया मे समय सबसे बलवान है, उससे कोई नहीं जीत सकता ।
✍ समय का हर एक पल बहुमूल्य एवं बेशकीमती है तथा बीते हुए समय को कोई वापस नहीं ला सकता ।
✍ हर क्षण एक अनोखा अवसर लेकर आता है। उस क्षण के सदुपयोग में ही जीवन की सच्ची सार्थकता है ।
✍ अस्त-व्यस्त जीवन-शैली और नकारात्मक आदतें भी बहुमूल्य अवसरों को होली के समान जलाती रहती हैं ।
✍ दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रबल संकल्प-बल से समयचक्र को इच्छानुकूल मोड़ा जा सकता है
आज तिथि ५१२६ /०४-०१-०३ /०३ युगाब्द ५१२६/ आषाढ़ शुक्ल तृतीया, मंगलवार की पावन मंगलबेला में, समय के साथ चलने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,
- प्रस्तुति – ललित अग्रवाल