Breaking News

Lakhimpur Kheri News In Hindi : परिषदीय विद्यालयों के टीचर्स की online उपस्थिति का विरोध तेज, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने CM को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी  को सौंपा

  • ज्ञापन देने से पहले राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर  लखीमपुर खीरी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया. 

लखीमपुर खीरी , 8 जुलाई .campussamachar.com,  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद  लखीमपुर खीरी प्राथमिक संवर्ग के पदाधिकारी ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है . राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से जिले के प्रशासनिक अधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में उपस्थित पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति आदेश   के विरोध में ज्ञापन सोपा गया है. शिक्षकों की आन लाइन उपस्थिति का तीव्र विरोध हो रहा है . UP teachers’ digital protest against online attendance,

ज्ञापन  में कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका पंजिका  को लेकर ज्ञापन में कहां गया है कि डिजिटाइजेशन से पूर्व शिक्षकों से संबंधित प्रमुख समस्याओं का समाधान के बिना जिस प्रकार विभाग अधिकारियों द्वारा प्रदेश में  भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकॉग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में 8 जुलाई 2024 से लागू किया जा रहा है, उससे संपूर्ण प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं थका महसूस कर रहा है, जिससे शिक्षकों में शासन/ विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है.

अतः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश मांग करता है कि समस्याओं का समाधान होने के बाद ही ऑनलाइन उपिस्थति  की व्यवस्था को लागू करने पर विचार किया जाए .  ज्ञापन देने से पहले राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर  लखीमपुर खीरी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया.

ज्ञापन देने से  मुख्य रूप से संतोष मौर्य जिलाध्यक्ष / प्रदेश संयुक्त महामंत्री  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,  विनोद मिश्रा  जिला अध्यक्ष  उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ,  राकेश मिश्रा
प्राथमिक शिक्षक संघ,  बीके गौतम महामंत्री उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ,  राम प्रकाश त्रिवेदी  मंडल अध्यक्ष, संतोष भार्गव महामंत्री उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, रामगोपाल मौर्य  कार्यकारी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,  संदीप चौरसिया  महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, चंद्र मोहन श्रीवास्तव   जिला अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,  डॉ शिवबरन पाल  ब्लॉक अध्यक्ष नकहा आदि  पदाधिकारियों ने  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी  शिव प्रकाश सक्सेना जी को ज्ञापन दिया ,  क्योंकि अन्य अधिकारीगण बाढ़ क्षेत्र में भ्रमण पर गए थे  इसलिए उपलब्ध नहीं थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech