Breaking News

SSJD Inter college lucknow : टीचर्स से सवाल – क्या खुशी खरीदी जा सकती है ? सवाल के जवाब से क्लासरूम में गूंजे ठहाके

लखनऊ,  5 जुलाई, campussamachar.com, । एसएसजेडी इंटर कॉलेज  ( SSJD Inter college lucknow ) के शिक्षकों को क्षमता विकास के लिए आज 5 जुलाई को संजय शुक्ला योग एवं मोटिवेशनल स्पीकर में विशेष व्याख्यान दिया. उन्होंने अपने व्याख्यान की शुरुआत खुशी किससे मिलती है ? इस सवाल से किया । उन्होंने कहा कि धन से खुशी मिलती है क्या ? टीचर्स ने अलग-अलग तरह से रोचक जवाब दिए किसी ने कहा कि रुपए से खुशी तो नहीं मिलती है । खुशी खरीदी नहीं जा सकती है लेकिन पैसों से खुशी मिलती है। हां लेकिन अंतिम सच यह है कि खुशियों को खरीद नहीं जा सकता है , अपितु स्वत: पैदा की जाती हैं। इसका सबसे महत्वपूर्ण यह है कि व्यक्ति आवश्यकताओं को कम से कम रखा जाए ।

SSJD Inter college lucknow news :  श्री शुक्ला ने शिक्षकों से मिले जवाब को और विस्तारित रूप देते हुए कहा कि खुशी के लिए का सबसे बड़ा पैमाना यह है कि वह अंतःकरण से होना चाहिए क्योंकि कई अरबपति करोड़पति धन तो रखते हैं लेकिन उनके पास खुशियां नहीं होती हैं। उनमें आपसी विवाद और परिवार में कलह है। इसलिए यह पूरी तरीके से गलत है कि खुशियां खरीदी जा सकती हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि पैसे से कुछ समस्याओं का समाधान हो सकता है । क्योंकि ऐसी समस्याएं ही खुशियों में खलल डालती हैं। समस्याओं को अलग-अलग रूप में परिभाषित करते हुए शुक्ला ने शिक्षकों की कार्य क्षमता में वृद्धि करने के लिए इस बिंदु पर विस्तार से प्रकाश डाला। टीचर्स से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने शिक्षक और विद्यार्थियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को रेखांकित किया और उन्हें समझाया कि बेहतर रिजल्ट देने के लिए जरूरी है कि वह खुद ऊर्जा और खुशी से भरपूर हो।

Motivational news, : विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) के निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्रा ने  श्री शुक्ला को शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech