लखनऊ 5 जुलाई campussamachar.com, . उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंतलाल महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ कर्मचारी नेता अखंड प्रताप सिंह ने प्रमुख सचिव पंचायती नरेंद्र भूषण से मुलाकात की पंचायती राज के प्रमुख सचिव बनने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा एक 9 सूत्रीय मांगपत्र भी प्रेषित किया.
मांगपत्र में सफाई कर्मचारियों की ज्येष्ठा सूची बनायें जानें पदोन्नति सेवा नियमावली एवं आनलाइन हाजिर से मुक्त करने की प्रमुख मांग की प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल ने प्रमुख सचिव को बताया कि 16 वर्ष हो रहें जिस स्थान पर भर्ती हुए थे उसी स्थान पर आज भी काम कर रहे हैं जबकि विभाग में अन्य सभी पदों पर पदोन्नति के अवसर दिये जा रहें हैं .
महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रमुख सचिव ने सभी 9 सूत्रीय मांगों में एक एक पर चर्चा की और जल्द ही संगठन तथा अधिकारियों के साथ एक सामूहिक बैठक करने का आश्वासन दिया और कहा आपकी जायज मांगों का निराकरण यथाशीघ्र करारा जायेगा.