- आज की तिथि
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – अमावस्या ( 30 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-३०/०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/30/06♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – अमावस्या ( 30 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय ।
सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय ।।
✍️ भविष्य में मेरे साथ मेरे परिवार को कोई दिक्कत न हो, मनुष्य अधिक से अधिक संग्रह कर लेना चाहता है फिर चाहे वस्तु हो या पैसा ।
✍️ संग्रह करने का स्वभाव/आदत होने के कारण कूड़ा-कचरा, अनावश्यक चीजें भी खूब इकट्ठा करता रहता है ।
✍️ इसी आदत के कारण सोच/ विचारों में भी गंदगी इकट्ठा करता रहता है ।
✍️ अधिकांशतः हमारे विचार ही कर्म में परिवर्तित होते हैं ।और कर्मों का फल भी मिलना तय है, हम सब जानते हैं ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-३०/०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, शुक्रवार की पावन मंगल बेला में, सबसे निस्वार्थ भाव से अच्छे कर्म करने का संकल्प दोहराते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,
- प्रस्तुति – ललित अग्रवाल