Breaking News

SSJD Inter college lucknow : एसएसजेडी इंटर कॉलेज में टीचर्स को दिया गया हैपीनेस का मन्त्र , शिक्षकों ने भी पूछ लिए रोचक सवाल

लखनऊ, 4 जुलाई campussamachar.com, । एसएसजेडी इंटर कॉलेज (SSJD Inter college lucknow ) में आज 4 जुलाई को योग शिक्षक संजय शुक्ल ने शिक्षकों से प्रेरक बातचीत कर उन्हें तनाव मुक्त होकर शिक्षण कार्य करने के  महत्वपूर्ण टिप्स दिए । शिक्षकों से तनाव प्रबंधन और तनाव मुक्त वातावरण क्लास टीचिंग,  बच्चों के व्यवहार और एक शिक्षक के आचरण – व्यवहार से जुड़े कई सवालों को तलाशने के साथ ही खुद जवाब भी दिए। शिक्षकों से सवाल करते हुए उन्होंने शिक्षकों की भूमिका और व्यवहार पर बातचीत की। उनकी चर्चा का केंद्र बिंदु हैप्पीनेस था। उनका कहना था कि एक शिक्षक तभी रुचि पूर्ण शिक्षण कार्य करने में सक्षम हो सकता है, जब वह खुद तनाव मुक्त होकर खुशी से भरपूर होकर विद्यार्थियों के बीच क्लास रूम में पहुंचे और विद्यार्थी भी इस ऊर्जा से ओत प्रोत होकर कक्षा में पढ़ाई जाने वाली पाठ्य सामग्री को याद करें, मनन करें और गहराई में जाकर समझें।

श्री शुक्ल ने  टीचिंग स्टाफ से शिक्षक बने से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल किया . शिक्षकों के तीन प्रकार शिक्षकों के प्रकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह खुद शिक्षक बनने के लिए और विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए तत्पर हैं , तो अंतरात्मा से हम ऊर्जा से भरपूर हो सकते हैं, लेकिन अगर किसी दबाव या परिस्थितिवश टीचिंग जॉब में हैं तो फिर लक्ष्य के रूप परिणाम दे पाना संभव नहीं होता है . उन्होंने कई शिक्षकों के सवालों के जवाब भी बड़े रोचक अंदाज में दिए । टीचर्स ने भी उनके सवालों के रोचक अंदाज में जवाब दिए . संवाद के लिए उपयुक्त माहौल भी बना और इससे मुद्दे पर वार्ता हो सकी .

इस विशेष व्याख्यान में विद्यालय (SSJD Inter college lucknow ) के निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्रा ने कहा कि विद्यालय (SSJD Inter college lucknow ) प्रबंधन की कोशिश विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों की भी समस्याओं के बेहतर समाधान की ओर है , इसलिए शिक्षकों को प्रोत्साहित करने उनके स्किल डेवलपमेंट के लिए भी इस तरह की विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं। डाक्टर मिश्र ने श्री शुक्ला को इस उद्बोधन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech