Breaking News

bilaspur School News : सेमरताल में संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला प्राचार्य की उपस्थिति में हुआ प्रशिक्षण का समापन

  • आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक सेमरताल ने किया.

 बिलासपुर , 4 जुलाई campussamachar.com, .  आज FLN प्रशिक्षण सेमरताल बिल्हा में अंतिम दिवस पर संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला प्राचार्य की उपस्थिति में शानदार सम्मान के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया।  विदित हो कि सोलह दिन FLN प्रशिक्षण सेमरताल बिल्हा जोन क्रमांक 01 में चल रहा था जिसमें कक्ष एक से पांच तक के पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाए ने भाग लिया।

बच्चों के कौशल विकास, गणित भाषा की बुनियादी शिक्षा, लर्निंग,टी एल एम, जादुई पिटारा,समग्र शिक्षा, , के तहत विद्यार्थियों को पढ़ना, लिखना, समझना आदि पर मास्टर ट्रेनर अजय कुमार साहू , श्रीमती निशा अवस्थी, संतोष कुमार पात्रे ने बहुत ही रोचक,सहज,सरल,विधि से प्रशिक्षार्थीगण को प्रशिक्षण दिया गया। आज समापन के अवसर पर मुख्यअभ्यागत कुमारी सुनीता शुक्ला प्राचार्य शा उ मा वि सेमरताल एवं अनिल कुमार वर्मा व्यख्याता को आमंत्रित किया गया था।

शुक्ला मेडम दिनांक 30-6-2024 को सेवानिवृत्ति हुई थी जिनको आज उत्तर बिल्हा जोन क्रमांक 01 के प्रशिक्षार्थीयो के द्वारा श्रीफल,शाल, पुष्प से सम्मानित किया गया।
उपरांत मास्टर ट्रेनर अजय कुमार साहू, संतोष कुमार पात्रे, श्रीमती निशा अवस्थी का सम्मान श्रीफल, वस्त्र व पेन देकर सम्मानित किया गया।


प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक, रोहित खरे स्वीपर, प्रा शाला नवगंवा, दिलीप कुमार सूर्यवंशी स्वीपर प्रा शाला भदौरियाखार ने पूरे समय प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा जी को भरपुर सहयोग दिया इनका भी श्रीफल,पेन देक सम्मानित किया गया।  प्रशिक्षण को सफल बनाने में BEO bilha एवं BRC देवी चंद्राकर के सफल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सुचारू रूप से चला। अंत आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक सेमरताल ने किया.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech