Breaking News

bilaspur school news : प्राथमिक शाला सेमरताल में मनाया गया पढ़ई तिहार आंगन म शिक्षा , हुए विविध आयोजन

बिलासपुर , 3 जुलाई campussamachar.com, .  प्राथमिक  शाला सेमरताल में  गत दिवस 2 जुलाई 2024 को “पढ़ई तिहार “आंगन म शिक्षा  का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली में पढ़ने वाले बच्चों के माता को शामिल किया गया. कार्यक्रम में जिला नोडल निशा अवस्थी एवं सेमरताल शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, प्रदीप मुखर्जी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

bilaspur  news : इस आयोजन में 1 से लेकर 9 अलग-अलग काउंटर बनाए गए जिसमे प्रथम काउंटर में नामांकन एवं संकलन प्रपत्र दूसरे काउंटर में शारीरिक व क्रियात्मक विकास के अंतर्गत संतुलन बनाकर चलना तीसरे काउंटर में शारीरिक एवं क्रियात्मक विकास के अंतर्गत पेपर फोल्डिंग चौथे काउंटर में बौद्धिक विकास के अंतर्गत मिलन व रंग पहचान पांचवें काउंटर में बौद्धिक विकास के अंतर्गत ही वर्गीकरण व क्रम से लगाना. छठवे काउंटर में भाषा विकास के अंतर्गत चित्र वाचन व अक्षर शब्द अनुच्छेद पढ़ना, सातवीं काउंटर में गणित पूर्व तैयारी के अंतर्गत आकार पहचान व वस्तुओं को गिनना. आठवे काउंटर में गणित पूरा तैयारी के अंतर्गत ही अंक संख्या पहचान व जोड़ घटाव करना. नवें एवं आखिरी काउंटर मे बच्चों का कोना जिसमें बच्चों द्वारा रंग भरना और चेहरे का भाव पहचाना और लिखना ।

कार्यक्रम में शाला के शिक्षक -शिक्षिकाएं प्रधान पाठक श्री भुवनेश्वर पटेल , नीलिमा निकोसे , गौराहा मैंम राधा टंडन आदि उपस्थित थे.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech