- अपनो के याद में बच्चो के साथ समय बिताना व स्वस्थ्य भोजन कराना अच्छी पहल बीईओ टंडन
- बच्चो को किया गया लेखनी वितरण, दिखे खुश
बिलासपुर , 3 जुलाई campussamachar.com, संकुल दर्रीघाट के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर में आज शाला के शिक्षक संकुल समन्वयक सूरज सिंह क्षत्री एवम परिवार के द्वारा अपने ससुर जी पूर्व सीएमओ हरबंश सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर उनके स्मृति में बच्चो को न्योता भोज दिया गया।
bilaspur news : इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ,विकास खंड साक्षर भारत प्रमुख राजेश सिंह क्षत्री के मुख्य आतिथ्य एवम ग्राम लावर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,smc के सदस्य गण, शिक्षा विभाग से जुड़े समन्वयक साथी,संस्था प्रमुख शिक्षक व बच्चो के उपस्थिति में मनाया गया।
bilaspur school news today : न्योता भोज में बच्चों को खीर , पूड़ी,दो सब्जी,चावल ,दाल,पापड़,मीठा दिया गया साथ ही बच्चो को लेखनी वितरण किया गया। बच्चे न्योता भोज व लेखनी पाकर उत्साहित और खुश दिखे।बच्चो के चेहरे खिले खिले दिखे।
इस न्योता भोज में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के कुंवर सिंह कैवर्त, मनोहर गेंदले,संकुल समन्वयक सूरज सिंह क्षत्री एवम परिवार, प्रधान पाठक श्यामा खांडे,सुमन कुमार एक्का,सुचित्र सिंह चंदेल,नवल सिंह चंदेल, विनय गुप्ता,सुरेंद्र नवनीत, उमेश कुमार शर्मा, रविशंकर पाण्डेय,ज्योति परमार,कविता सायटोंडे,शफकत हनीफ खान, एवम शाला के बच्चे उपस्थित रहे।