Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 3 july | campussamachar.com, संत कबीर दास जी कहते हैं -कबिरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये । ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ।।

  • आज की तिथि

युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – द्वादशी ( 12 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-१२ /०४ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/12/04♡
┗━━━━━━━┛

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 1️⃣2️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
कबिरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये ।
ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ।।

ईश्वरीय विधान अनुसार, मनुष्य का बच्चा जब पैदा होता है तो कष्ट के कारण रोता है ।
परंतु पैदा हुए बच्चे के अलावा सभी प्रसन्न होते हैं ।
कहा जाता है कि प्रारब्ध के योग के अनुसार भोगने के लिए उसका जन्म होता है ।
परन्तु अपने सत्कर्मो के द्वारा मनुष्य ऐसी स्थिति पैदा कर सकता है ।
✍️ कि दुनिया से विदा होते समय मन प्रसन्न रहे क्योंकि उसे संतुष्टि है कि उसने किसी को सताया नहीं ।
परंतु लोग रो रहे हैं कि उनके बीच से एक अच्छा व्यक्ति संसार से विदा हो रहा है ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-१२ /०४ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, बुधवार की पावन मंगल बेला मे, सत्कर्म के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।   #campussamachar.com,

  • प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech