लखनऊ , 22 जून ,campussamachar.com, । पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ द्वारा मिनी स्टेडियम गंगागंज लखनऊ में क्षेत्र के विद्यालयों से आये विद्यार्थियों, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया।
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन मस्तिष्क का निवास करता है जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर पाता है और कार्य में गुणवत्ता भी बनी रहती है जिसके लिए प्राणायाम और योग का महत्व चिकित्सा विज्ञानियों द्वारा स्वीकार किया गया है। इसके महत्व को देखते हुए दुनिया भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें विभिन्न स्तर पर योग शिविर तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम का प्रारंभ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी अभिषेक देव एवं आचार्य लोकेंद्र जी के उद्बोधन तथा भजन से हुआ। जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ के अध्यक्ष नागेश कुमार द्वारा किया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट लखनऊ पूर्व के अध्यक्ष पियूषकांत श्रीवास्तव ने योग का महत्व बड़े विस्तार से समझाया तथा योग से संबंधित कई क्रियाएं और प्राणायाम कराया। प्राणायाम और योग के महत्व, विधि आदि बड़े सरल तरीके से समझाया। योगाभ्यास के कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ, सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज, लक्ष्मणपुर हरदोइया, पंचशील इंटर कॉलेज अनैया,माया देवी इंटर कॉलेज अचली खेड़ा, श्री दुर्गे मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज, अचली खेड़ा, बैजनाथ गर्ल्स इंस्टिट्यूट मंगलपुर के विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ पंक्तिबद्ध होकर मिनी स्टेडियम के मैदान में बैठे । पतंजलि योग समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों सभी बालिकाओं को सलवार सूट और चुनरी तथा बालकों को टी-शर्ट योगाभ्यास करने के लिए प्रदान की गई थी। बच्चों ने ध्यानपूर्वक योग प्रशिक्षक पीयूष कांत द्वारा बताये गये योगासन सीखे।
पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ की ओर से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने क्षेत्र के विद्यालयों में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम के शानदार सफल आयोजन के लिए पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ के अध्यक्ष नागेश कुमार एवं उनकी सभी कार्यकर्ताओं की टीम को बधाई दिया।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं आगंतुकों को नाश्ता, जलपान आदि कराया गया। इस दौरान भजन मंडली द्वारा कई भजन गाये गये तथा गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा के आग्रह पर अमेठी मंडल अध्यक्ष पंकज नयन द्वारा एक प्रभु कीर्तन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, गोसाईगंज कार्यक्रम आयोजक ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल और नागेश कुमार पतंजलि योग समिति गंगागंज एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी, जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी नागेश कुमार अध्यक्ष
कार्यक्रम आयोजक पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ और अनिल कुमार वर्मा कार्यक्रम संयोजक योग शिविर ने दी है ।