लखनऊ , 22 जून,campussamachar.com, । खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) , में नर्सिंग कोर्स (General Duty Assistant ) प्रारंभ होने के संबंध में यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है । प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया ने बताया कि महाविद्यालय में ‘कौशल विकास योजना’ के तहत नर्सिंग कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जो कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के द्वारा प्रमाणित कोर्स है तथा यह skill India (कौशल भारत कुशल भारत) की पहल है – नर्सिंग कोर्स (जीडीए) कार्यक्रम हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा चलाया जाता है।
यह कोर्स 2 महीने का होगा। नर्सिंग कोर्स में क्लास रूम के साथ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग एवं एक महीने की OJT भी दी जाएगी तथा 60% से अधिक प्लेसमेंट भी होगा।
ये है पात्रता
इस कोर्स में प्रवेश पाने की योग्यता इंटरमीडिएट पास है। कोई भी इंटरमीडिएट पास छात्रा इसका लाभ उठा सकती है। महाविद्यालय की छात्राओं हेतु फीस ₹2500 रखी गई है, जबकि महाविद्यालय के बाहर की छात्राओं हेतु फीस ₹4000 रखी गई है। नर्सिंग कोर्स का प्रारंभ 05 जुलाई 2024 से किए जाने की योजना है ।
अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की शिक्षिका
डॉ कल्पना यादव -9453603242,
डॉ सुनीता यादव -9473802622 से सम्पर्क कर सकते हैं ।