- प्रशिक्षण , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव और शहरी स्रोत समन्वयक वासुदेव पांडे जी ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के महत्व से परिचित कराया ।
बिलासपुर , 22 जून campussamachar.com, । बिलासपुर में दिनांक 19 जून 24 से आज 22जून 24 तक आयोजित चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण का द्वितीय चरण आज कन्या सरकंडा में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कक्षा तीसरी से चौथी तक के शिक्षकों को FLN की प्राप्ति हेतु प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तहत मूलभूत भाषायी एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण कक्षा तीसरी से चौथी तक के सभी शिक्षकों को दिया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को किस तरह से मूलभूत भाषायी और गणितीय योग्यता में पारंगत बनाना है के साथ ही जादुई पिटारा, पुस्तकालय ,नवाजतन मौखिक भाषा विकास, शब्द पहचान, पठन लेखन , मौखिक गणित, खेल-खेल में गणित आदि विषयों का विशेष रूप से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। उक्त प्रशिक्षण , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव और शहरी स्रोत समन्वयक वासुदेव पांडे जी ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के महत्व से परिचित कराया । प्रशिक्षण के दौरान URCC वासुदेव पांडे ने शिक्षकों को गतिविधि कराने के साथ ही जीवन दर्शन संबंधित मोटिवेशन स्पीक देते हुए उन्हें अधिक उत्साह से बच्चों को पढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
bilaspur News : इस प्रशिक्षण मे जिला स्त्रोत समूह मास्टर ट्रेनर्स संदीप दुबे , योगेंद्र वर्मा ,श्रीमती सष्मिता शर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी ज्ञानेंद्र राय, श्रीमती किरण देगवेकर, आकाश वर्मा ,प्रशिक्षण सहायक योगेश करंजगांवकर , श्रीमती रुकमणी सोनी,श्री पवन वैष्णव के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य व्याख्याता विवेक दुबे , प्रदीप पांडे जी आज प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला संकुल समन्वयक श्री मनोज सिंह, सुनील पांडेय,डी पी कश्यप, शेषमणि कुशवाहा, आशीष वर्मा, जी पी उपाध्याय, प्रमोद कौशिक , राकेश मौर्य, प्रभात मिश्रा, विकास साहू आदि ने प्रशिक्षण व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।