बिलासपुर , 21 जून ,campussamachar.com, । अन्तराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2024) के सुअवसर पर श्री आर पी मिश्रा जी के द्वारा दिनांक 19-6-24 से सतत् 21-6-24 तक योग शिविर,शिव मंदिर प्रांगण ,शुभम् विहार में लगाया गया। जिसमें योग की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई। संपूर्ण मानव जाति के कल्याण एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और अपने जीवन में सकारात्मक सोच को विकसित करने के लिए सभी योगकर्ता बंधुओं को जानकारी दी गई।
शुभम् विहार कालोनी के सभी सुधि जन शिव मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर योग कक्षा का लाभ उठायें। सभी योगकर्ता बंधुओं ने इसे सतत् संचालित करने हेतु आग्रह किया। सभी वरिष्ठ जनो ने श्री आर पी मिश्रा जी के इस सार्थक और अनुकरणीय कदम की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।योग सबसे ज्यादा वरिष्ठ जनो द्वारा पूरे मनोयोग से किया जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी इनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर भविष्य में आने वाली मानसिक कठिनाइयों को शांत मन से कम किया जा सकता है।योग मिटाये रोग।।