- सभी कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) की प्राचार्य प्रो अंशु केडिया जी ( professor Anshu Kedia ) के निर्देशन में संपन्न हुआ।
लखनऊ , 21 जून, campussamachar.com, । खुन खुन जी गर्ल्स पी.जी कॉलेज, चौक, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow,) में योग सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 18 जून से 21 जून 2024 को योगाभ्यास का कार्य निरंतर चलता रहा, जिसमें महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) की शिक्षिकाओं, छात्राओं, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने जीवन में योग को नियमित रूप से अपनाने की शपथ ग्रहण की तथा योग का जीवन में क्या महत्व है और इसके द्वारा कैसे स्वस्थ रहा जाए इसकी प्रेरणा दी गई ।
21जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2024) के दिन लगभग 70 छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) में विभिन्न योगासनों जैसे प्राणायाम, ताड़ासन,सूर्य नमस्कार, भुजंगासन,सर्वांगासन आदि का अभ्यास करते हुए योग दिवस के उत्सव को आयोजित किया गया । समस्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) की प्राचार्य प्रो अंशू केडिया जी ( professor Anshu Kedia ) के निर्देशन में संपन्न हुआ।