- प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने बताया कि कल 21 जून को योग दिवस ( International Yoga Day 2024) के अवसर पर स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम स्थगित रहेगा।
लखनऊ 20 जून, campussamachar.com, । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2024 ) को धूमधाम से मनाने के लिए राजधानी लखनऊ मे विश्वविद्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों में तैयारी चल रही है विभिन्न संस्थाओं ने अपने-अपने तरह से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।
International Yoga Day 2024, : इसी क्रम में श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ (KKC ) के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने बताया की दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कल 21 जून को सुबह 6:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद प्रातः 8:00 बजे से महाविद्यालय के कक्ष संख्या चार में दैनिक जीवन में योग की महत्व विषय पर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर आरिफ मोहम्मद का व्याख्यान भी आयोजित किया जाएगा , जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आमंत्रित हैं । प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने बताया कि कल 21 जून को योग दिवस ( International Yoga Day 2024) के अवसर पर स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम स्थगित रहेगा।