- संगठन का नाम छ.ग. पेंशन संघर्ष मोर्चा होगा जो राज्य के सभी 33 जिले वार व ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों का मनोनयन कर विस्तार किया जायेगा । कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र यादव बिलासपुर संभाग मोर्चा प्रभारी ने किया।
बिलासपुर, 20 जून,campussamachar.com, । छ.ग. में सेवारत् शासकीय कर्मचारियों की तादाद लगभग 4 से 5 लाख होगी जो 2004 के बाद से नवीन पेंशन स्कीम ( Old pension scheme) की दंश से परेशान थे । वही राज्य सरकार के द्वारा अप्रैल 2022 में पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) की घोषणा कर राज पत्र में प्रसारित भी किया गया |उसके बाद भी आज तक शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) का हित लाभ उनके सेवानिवृत्त होने पर पूण॔ता:लाभ की राशि एकमुश्त नही मिल पा रहा है।
इसमें अनेक विसंगतियों एवं विरोधाभास के चलते अब तक संशय की स्थिति को लेकर शिक्षक समुदाय के बड़े घटक नेता कौशल अवस्थी एवं कर्मचारी संगठन के संघर्ष शील नेता रंजीत बनर्जी के अगवाई में आज दिनांक 20 जून 2024 दिन गुरुवार को बृहस्पति बाजार के श्रमिक सदन सभा भवन बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की एक आम बैठक प्रारंभिक चरण के रूप में आयोजित किया गया है|जिसमें 30 जिले भर के शासकीय सेवक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया।
Old pension scheme News : बैठक की शुरुआत औपचारिक परिचय के साथ हुई । सर्वप्रथम संस्थापक सदस्य कौशल अवस्थी अपने संबोधन में पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) घोषणा के बाद किस को कब सेवा की गणना की प्रक्रिया एवं ओ. पी.एस ( Old pension scheme) की कटौती के लेखा जोखा कोष के परीक्षण किस प्रकार से किया गया हितलाभ की राशि का गणना पत्रक क्या है इस एक 4 बिंदुवार जानकारी सूचना के अधिकार से मांगा गया जिसमें स्पष्ट नही होता कि पुरानी पेंशन की योजना का लाभ मिल सके वही रंजीत बनर्जी ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कर्मचारियों की माथे पर संघर्ष लिखा है बिना आन्दोलन व शक्ति प्रदर्शन , जुलूस के हमे पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) नही मिलेगी संघर्ष जारी रखना होगा अंत में सभी के मौजूदगी में संघर्ष का गठन किया गया । जिसका नाम छ.ग. पेंशन संघर्ष मोर्चा होगा जो राज्य के सभी 33 जिले वार व ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों का मनोनयन कर विस्तार किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र यादव बिलासपुर संभाग मोर्चा प्रभारी ने किया।