- 18 जून को UGC NET इस परीक्षा में लगभग 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।
- अब नए सिरे से परीक्षा होगी और इसके लिए तिथि बाद में घोषित की जाएगी ।
NTA UGC NET June 2024 Exam Cancelled
लखनऊ/ नई दिल्ली , 20 जून, campussamachar.com, NEET 2024 के प्रश्नपत्र लीक होने की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि प्रश्न पत्र लीक करने वालेगिरोह ने एक और बड़ा कांड करते हुए यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा की गोपनीयता में भी सेंध लगा दी। NEET 20224 के विववादों के बीच NTA ने 18 जून 2024 को यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की । इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद NTA ने निष्पक्षता का दावा करते हुए एक प्रेस नोट तक जारी कर दिया था और अपनी पीठ थपथपाई थी लेकिन इसके 24 घंटे के अंदर ही यूजीसी नेट परीक्षा की पवित्रता और निष्पक्षता पर संदेह पैदा हो गया । संबन्धित एजेंसियों ने जानकारी मिलने के बाद ही शिक्षा मंत्रालय ने तत्काल पूरी परीक्षा रद्द ( NTA UGC NET June 2024 Exam Cancelled ) करते हुए विस्तृत जांच के आदेश भी दे दिए। 18 जून को इस परीक्षा में लगभग 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे । अब नए सिरे से परीक्षा होगी और इसके लिए तिथि बाद में घोषित की जाएगी ।
इस परीक्षा में देश भर के विभिन्न परीक्षा केदो में लगभग 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे और इस परीक्षा के स्कोर के जरिए ही विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती की पात्रता तय होती है । इसके साथ ही इस बार पीएचडी प्रवेश का आधार भी यूजीसी नेट स्कोर को किए जाने की बात चल रही थी। NEET और UGC NET जैसी दो बड़ी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद यह चर्चा आम है कि प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के हाथ कितने लंबे हैं ? प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह यह काम बिना ऊंची पहुंच और परीक्षा में संलग्न अधिकारियों की मिली भगत के बिना नहीं कर सकता है। संभव है कि यूजीसी नेट की परीक्षा को संभालने वाले ही कुछ तत्व प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह से जा मिले हों और उन्हें प्रश्न पत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई हों ।
UGC NET June 2024 exam cancelled : सवाल यह भी उठता है कि यह सब NTA को पता नहीं था क्या ? अन्यथा यूजीसी नेट परीक्षा के तुरंत बाद परीक्षा को सफलतापूर्वक का आयोजित करने का दावा कैसे कर देते ? दूसरी ओर इस परीक्षा पर नजर रखने वाले शिक्षा मंत्रालय को वह सब सारी बातें कैसे पता चल गई ? जिसे NTA पूरी तरीके से अनजान होकर परीक्षा की सफलतापूर्वक का आयोजन की वाहवाही लूट रहा था।
देखें UGC NET परीक्षा के बाद NTA की ओर से जारी पत्र
NTA UGC NET June 2024 : इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है । कांग्रेस 21 जून को देशभर में इस मुद्दे को उठाने जा रही है और प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । ऐसे में केंद्र सरकार की कार्यवाही इतनी तेज गति से होनी चाहिए कि विपक्ष को यह कहने का मौका ही ना मिले कि प्रश्न पत्र लीक करने के जिम्मेदार लोगों को बचाया जा रहा है। Education Ministry orders cancellation of UGC-NET