Breaking News

Campussamachar | NEET UG 2024 Paper Leaks | NEET 2024 : नीट पेपर लीक और धांधली के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

  • नीट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी ने लाखों बच्चों का भरोसा तोड़ा: वदूद आलम, प्रदेश महासचिव
  •  सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराई जाए: नंदन सिंह, ज़िला अध्यक्ष, रायपुर

रायपुर,20 जून,  campussamachar.com,  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव वदूद आलम के नेतृत्व में नीट पेपर लीक व धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए

NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST | NEET : प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा, हाल ही में देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल परीक्षा नीट के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी ने देश के लाखों बच्चों का भरोसा तोड़ दिया है। बीजेपी सरकार में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। लाखों बच्चे और अभिभावक इसकी वजह से मानसिक तनाव में हैं। 1583 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए और कई जगह से परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें आने पर देश के लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में है। 24 लाख बच्चों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है।

NEET UG 2024 Paper Leaks : सूरज उपाध्याय ने कहा कि नीट के परिणाम 14 जून को आने थे, लेकिन इसे दस दिन पहले यानि 4 जून को ही जारी कर दिया गया। ताकि मीडिया चुनावी नतीजों में लगी रहे और भाजपा के पेपर लीक की चर्चा न हो। इसलिए एनटीए ने जानबूझकर 4 जून को नतीजे जारी किए। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि किन कारणों से 14 जून की जगह 4 जून को नीट के नतीजे जारी किए गए।

NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST | NEET : उन्होंने सरकार को ड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले एनटीए ने भाजपा शासित राज्यों में उसके नेताओं के साथ मिलकर देश के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराई जाए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

इस प्रदर्शन में अनुषा जोसेफ, कार्यालय प्रभारी एमएम हैदरी, अजीम ख़ान, नरेंद्र ठाकुर, प्रद्युमन शर्मा, एसपी उपाध्याय, पुनारद यादव सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech