Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 20 जून | campussamachar.com, ,  जानिए क्यों कहा गया है – रुखा- सूखा खाई के, ठंडा पानी पी । देखि पराई चूपड़ी, मत ललचाओ जी ।।

आज की तिथि

ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-१३ /०५ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, गुरुवार “प्रदोष व्रत/हिन्दू साम्राज्य दिवस” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/13/05♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣3️⃣ 🌞 0️⃣5️⃣ ꧂༻
रुखा- सूखा खाई के, ठंडा पानी पी ।
देखि पराई चूपड़ी, मत ललचाओ जी ।।

आय से ज्यादा खर्च करना/चादर से ज्यादा पैर पसारना ही दुख-कष्ट का कारण है ।
जो सही मायने में प्रयास करते हैं ईश्वर उनको खाली पेट नहीं सोने देता ।
जब हम बिना प्रयास/कम प्रयास में ज्यादा पाना चाहते हैं तथा पड़ोसियों/रिश्तेदारों के बराबर खर्च करने में होड़ करते हैं । यही हमारे दुःख-कष्ट का मूल कारण है ।
अपनी आय/अपने पास उपलब्ध संसाधनों पर ही गुजर-बसर करनी चाहिए ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-१३ /०५ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, गुरुवार “प्रदोष व्रत/हिन्दू साम्राज्य दिवस” की पावन मंगल बेला में, अपने संसाधनों में ही जीवनयापन का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम” ।

प्रस्तुति -ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech