- आज की तिथि
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 01 ला वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-१० /०१ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, “दशमी रविवार “गंगा दशहरा/बूढ़ा रज” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/10/01♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 01 ला वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣0️⃣ 🌞 0️⃣1️⃣ ꧂༻
ईश न्याय, दृढ़, खरा, अटल ।
यहाँ न रिश्वत, चापलूसी सफल ।।
✍ हम भारतीय, सर्वशक्तिमान ईश्वर को न्यायकारी और समदर्शी मानते हैं ।
✍ ईश्वर शरीर रूप में अदृश्य है, परन्तु विश्वास में एवं महसूस करने में मौजूद है ।
✍ हम यह भी मानते हैं कि ईश्वर चापलूसी पसन्द और रिश्वतखोर नहीं है ।
✍ फिर भी हम उसको चढ़ावे/मन्नत/प्रसाद आदि के माध्यम से रिश्वत देने का प्रयास करते रहते हैं ।
✍ रिश्वत/घूसखोरी के माध्यम से काम करा लेने की चाहत/आदत, हमे अकर्मण्य बना देती है ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-१० /०१ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, “दशमी रविवार “गंगा दशहरा/बूढ़ा रज” की पावन मंगल बेला में, ईश्वर के न्याय पर भरोसे को दृढ़ करते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
- प्रस्तुति -ललित अग्रवाल