Breaking News

Bahraich Latest News : रामायणकालीन सरयू नदी के विषाक्त होने से बचाने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, क्या बोले समाज के नेता

  • कार्यक्रम का शुभारंभ बहराइच नगर सरयू तट पर स्थित राधाकुंड मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण से होगा।

बहराइच 15 जून campussamachar.com, , पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए काम कर रहे तमाम समाजिक एवं धार्मिक प्रतिनिधियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रामायण कालीन सरयू नदी के बेहतर साफ सफाई , जल प्रबंधन एवं नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण हेतु ज्ञापन दिया और पर्यावरण संरक्षण को मानव जीवन के लिए परम आवश्यक बताते हुए प्रशासनिक सहयोग से सरयू नदी की साफसफाई व वृक्षारोपण अभियान में हर सम्भव सहयोग का वायदा किया इस हेतु विशेष कार्ययोजना भी बनाई गई।

पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार जन-जागरण अभियान चला रहे सामाजिक संगठन महामना मालवीय मिशन , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , किसान परिषद , गायत्री परिवार व नमामि गंगे प्रकल्प प्राधिकारियों ने आज बहराइच नगर से सटे इलाकों में बह रहे रामायणकालीन सरयू नदी के विषाक्त होने व मानव जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने वाले विषयक पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी का इस ओर ध्यानआकृष्ट कराया तथा जनहित व पर्यावरण हित मे तत्काल बेहतर जल प्रबंधन कराए जाने की आवश्यकता बताई।

महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रामायणकालीन सरयू नदी में दशकों से नगर का गन्दा एवम विषेला पानी डाला जा रहा है साथ ही कूड़ा व अपशिष्ट पदार्थ भी नदी में डाला जा रहा है जिसके चलते सरयू नदी गन्दे नाली में परिवर्तित हो चुकी है जलचर प्राणियों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। जल विषाक्तता के चलते मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है नगरीय व आस पास ग्रामीणांचल के लोग अशाक्त बीमारियों से ग्रसित हो रहे है।

Bahraich News In Hindi : समाजसेवी संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप ने बताया कि , नानपारा स्थित सहकारी चीनी मिल का प्रदूषित जल सरयू नदी में ही गिराया जा रहा है जिसके चलते समूची नदी जलचर , थलचर व नभचर प्राणियों के लिए घातक हो चुकी है नदी को अविलंब साफ न कराया गया तो इसका असर बहराइच वासियों के लिए घातक होगा।

Bahraich Latest News  : पर्यावरण विद नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि , लगभग दो दशक से सरयू नदी की साफ सफाई नही हो रही है जिसके चलते नदी में गाद जम गई है और विषैले खर पतवार के उग आने के कारण बहराइच के नागरिक नदी क्षेत्र में जाने से कतराते हैं यहाँ तक कि सरयू नदी के तट पर स्थित मौनी बाबा आश्रम , राधा कुंड मंदिर हरदव घाट मंदिर , काली माता व गंगा मंदिर में भी श्रद्धालु व आस्थावान जन जाने से कतराते हैं साथ ही सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है।

सनातन समाज से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार रमेश तिवारी महामंत्री मालवीय मिशन , प्रमोद सिंह चौहान संयोजक रूल ऑफ लॉ सोसायटी , जिलामंत्री वैभव बाजपेयी , रमेश मिश्र अध्यक्ष वित्तविहीन प्रबंधन महासभा , समाजसेवी डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव , संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी , समाजसेवी तत्सम पाण्डेय , पर्यावरण विद समाजसेविका डॉ० अनीता जायसवाल , प्रधान संगठन प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा , आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सरयू नदी के बेहतर साफसफाई , जल प्रबंधन एवं पर्यावरण जल संरक्षण के लिए नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण की मांग की है।

मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि , पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए जन सवांद व प्रशासन से समन्वय बनाकर गंगा दशहरा पर्व से लेकर गणतंत्र दिवस पर्व तक विशेष पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जाएगा।  कार्यक्रम का शुभारंभ बहराइच नगर सरयू तट पर स्थित राधाकुंड मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण से होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech