लखनऊ , 15 जून campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड्स, जनपद-लखनऊ से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow) , के जवाहर स्काउट दल द्वारा निःशुल्क जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रांगण में स्थित कंकड़ देव बाबा पर विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा पुष्प और प्रसाद अर्पण से हुआ।
विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow) के स्काउट मास्टर एवं अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार तथा परीक्षा प्रभारी उमेश कुमार एवं सहयोगी शिक्षकों के निर्देशन में जवाहर स्काउट दल के सदस्यों ने बच्चों ने नगराम रोड पर चलने वाले यात्रियों को रोक रोक कर मिष्ठान्न और ठंडे जल का वितरण बड़े ही सेवा भाव और मनोयोग से किया। उनके इस कार्य की सराहना उपस्थित सभी शिक्षकों क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गई।
कार्यक्रम के दौरान जवाहर स्काउट दल द्वारा मनमोहन मधुर ध्वनि में बैंड बजाया गया।जवाहर स्काउट दल में कक्षा 6 के छात्र निशांत कश्यप, ज्ञानेंद्र, सनी एवं कक्षा 7 के छात्र सुशांत, ऋतिक विश्वकर्मा, अरुण वर्मा, दीपांशु, वंश, राहुल और अर्पित सिंह तथा कक्षा 9 के विशाल शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया तथा पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ की ओर से समाजसेवी नागेश वर्मा तथा शिक्षक अनिल कुमार वर्मा द्वारा बालिकाओं को सलवार सूट, चुनरी बालकों को टी शर्ट प्रदान किया गया जिसे कार्यक्रम के दौरान धारण करना है जो विद्यार्थी किन्ही कारण बस आज नहीं आ सके उन्हें विद्यालय में मंगलवार को यह सामग्री दी जाएगी। 21 जून को विद्यालय में इस कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों को प्रातः 5:00 बजे बुलाया गया है।
कक्षा 12 की यू.पी.बोर्ड परीक्षा- 2024 में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को अंक पत्र सह प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शंभू दत्त पूर्व शिक्षक कल्लू राम वर्मा, समाजसेवी एवं पत्रकार बृजराज सिंह एवं अशोक सिंह, समाजसेवी नागेश वर्मा, शिक्षक अनिल कुमार वर्मा, प्रेम कुमार, आदेश कुमार,राम अचल, संजय सिंह, श्रीकांत, कु.अंजली, समाजसेवी शिवनारायण पांडे, मनोज कुमार, राहुल वर्मा,दीपू पांडे उपस्थित रहे।