- कार्यक्रम में सतनारायण सिंह जय प्रकाश धनगर कादंबरी पटेल प्रतिष्ठा सिंह , प्रभाकर सिंह, हरिहर सिंह, मंजू सिंह , राम कुमार श्रीवास्तव , अजीत प्रभाकर, समाजसेविका महिमा श्रीवास्तव ,गायत्री परिजन रेखा श्रीवास्तव , मंजू श्रीवास्तव इत्यादि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बहराइच , 16 जून campussamachar.com, । बहराइच जिले में काजी कटरा में स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर आज गायत्री परिवार के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने मां गायत्री की जयंती एवं गंगा दशहरा का कार्यक्रम बड़े उत्साह पूर्वक मनाया। कार्यक्रम के शुभारंभ में गुरु पूजन गंगा पूजन एवं प्रवचन तथा संस्कार के माध्यम से हुआ ,आए हुए सैकड़ो परिजनों ने हवन यज्ञ किया मां गंगा और गायत्री पर हुए प्रवचनों को सुना और अपने जीवन में गायत्री मंत्र को धारण करने का संकल्प लिया।
Bahraich News In Hindi : इस कार्यक्रम में मनीराम वर्मा उपजोन समन्वयक अयोध्या के अपने उद्बोधन मेंकहा कि गायत्री जिसकी जीवन में आती है उसका जीवन प्रकाशमय हो जाता है गायत्री कामधेनु है जिस प्रकार कामधेनु के पास जाने से मनुष्य की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है उसी प्रकार गायत्री की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन का उत्तरोत्तर विकास होना शुरू हो जाता है इसी दौरान गायत्री शक्तिपीठ बहराइच के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संदीप मिश्रा ने बताया कि मेरा जीवन गायत्री के शरण में जाने से धन्य हुआ और मैं समझता हूं कि मेरा पूर्व जन्म का संस्कार और पुण्य है कि मुझे पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जैसा गुरु मिला और उनके माध्यम से गायत्री का ज्ञान मिला है ।
Bahraich News In Hindi : जिले के जिला संयोजक सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने आए हुए सभी परिजनों को गायत्री शक्तिपीठ पर आने तथा अपने जीवन में यज्ञ और गायत्री को स्थान देने का निवेदन किया । महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष ( अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट व रूल ऑफ लॉ सोसाइटी देवी पाटन मंडल अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने गायत्री परिजनों से जल व पर्यावरण संरक्षण हित मे वृक्ष गंगा अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया । सैकड़ो परिजनों ने भंडारा प्रसाद बड़े श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में सतनारायण सिंह जय प्रकाश धनगर कादंबरी पटेल प्रतिष्ठा सिंह श्री प्रभाकर सिंह हरिहर सिंह मंजू सिंह , राम कुमार श्रीवास्तव अजीत प्रभाकर, समाजसेविका महिमा श्रीवास्तव ,गायत्री परिजन रेखा श्रीवास्तव , मंजू श्रीवास्तव इत्यादि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।