बिल्हा परामर्शदात्री समिति की बैठक
बिलासपुर. जिले के बिल्हा विकासखंड स्तरीय परामर्शदाता की बैठक आज विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई है। बैठक में कई मुद्दों पर शिक्षक नेताओं ने अपनी मांगे और सुझाव रखे। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बैठक के एजेंडे के क्रमांक 44 के आधार पर कहा कि वर्तमान समय में भी शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन मोहल्ला दगौरी और शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन मोहल्ला सेंवार और शासकीय प्राथमिक शाला सतनामी पारा सेंदरी और प्राथमिक शाला हरिजन मोहल्ला सिरगिटटी का नाम में हरिजन शब्द और जाति पारा के नाम से स्कूल खुला हुआ है जबकि इस प्रकार के स्कूलों के नाम हटाने के उच्च स्तर से निर्देश हैं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैँ।
विकासखंड स्तरीय परामर्शदाता की बैठक में यह मांग उठी की इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और साला का नाम शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के नाम से अंकित करने की मांग उठी है। कर्मचारियों के सभी संगठन के पदाधिकारी इस पर आपत्ति जताई है। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया है। प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इस संबंध में वे स्वयं छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के लेटर पैड का उपयोग करते हुए शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को पत्र लिखने के साथ ही कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में प्रधानपाठक सीके महिलांगे ने कहा कि स्कूलों में रसोइया समूहों को कई माह का अब तक भुगतान करने का मामला भी उठाया। इसके साथ ही प्यून और सफाई कर्मियों से वेतन वर्दी से जुड़े मामले जोरशोर से उठाए। उन्होंने कहा कि मिड डे मील के वितरण का काम करने वाले समूहों को पैसा न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो रही है।