बिलासपुर. सीएम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों के स्मृति में महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त किए अमर शहीद उपनिरक्षक विनोद कौशिक , स्व. विवेक शुक्ला एवं स्व. विजय कुमार शुक्ला के तस्वीर पर महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर चेयरमैन पंडित संजय दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा की वीर शहीद हमारे महाविद्यालय के छात्र रहे ये हमारे लिए गौरव की बात हैं । देश के लिए उनकी कुर्बानी हमेशा याद की जाएगी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी एल चंद्राकर , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एल अग्रवाल, डॉ के के शुक्ला , डॉ वीणा पावनी दुबे अन्य सभी प्राध्यापक गण , एन एस एस के स्वयंसेवक लुई भास्कर कौशिक , खिलेश्वर कृषे, नमन रात्रे , चंद्र प्रकाश चंद्रा , सूर्यांश पांडेय ,एवं एन सी सी के कैडेट , पी रीता थंगाल , लोकेश गुप्ता , अन्य सभी कैडेट एवं स्वयं सेवक , छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे।