Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 10 जून | campussamachar.com, आंखि ना देखे बापरा, शब्द सुनै नहि कान ।सिर के केश ऊजल भये, आबहु निपत अजान

 

  • आज की तिथि

ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०४ /०२ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, चतुर्थी सोमवार “विनायक चतुर्थी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/04/02♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣4️⃣ 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻

आंखि ना देखे बापरा,
शब्द सुनै नहि कान ।
सिर के केश ऊजल भये,
आबहु निपत अजान ।।

मनुष्य को भगवान से आस रहती है कि दुनिया के रंगमंच से विदाई की पूर्वसूचना मिल जाये, तो उत्तम है ।
ताकि वह अपनी सांसारिक जिम्मेदारियाँ समय से पूरी कर ले ।
कबीर कहते हैं कि दांतो के गिरने,आँखों से कम दिखाई देना, कानों से कम सुन पाना, सिर के बाल सफेद होना, दुनिया से विदाई की पूर्वसूचना है ।
इन सबके घटित होने को भी पूर्वसूचना न मानकर, वह अभी भी पूरी मूर्खता में कटु सच्चाई को झुठला रहा है और ईश्वर की सत्ता पर विश्वास नहीं कर पा रहा है ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०४ /०२ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, चतुर्थी सोमवार “विनायक चतुर्थी” की पावन मंगल बेला में, दुनिया से एक दिन विदा होने के कटुसत्य को, हमेशा ध्यान रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।

  • प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 
Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech