- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी का कहना है कि भले आप एक पेड़ लगाये लेकिन पूरी जिम्मेदारी से सेवा करें।
- वर्मा जी गर्मी के दिनों में भी निरंतर देखभाल कर पेड़ पौधों में पानी डालते हैं।
बिलासपुर , 8 जून campussamachar.com, । अपने सामाजिक कार्यों से दूसरों लोगों के लिए प्रेरणा बने शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने स्कूल मैदान सेमरताल और गायत्री मंदिर सेमरताल में नीम, बरगद, पीपल,जामुन, शीशम, बदाम, नीलगिरी, आवला का पेड़ रोपित किए हैं। जो पूरी तरह से तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि बचपन से अब तक कई पेड़ लगा चुके हैं। पूर्ण सुरक्षा और नियमित पानी डालना जरूरी है। सिर्फ पेड़ लगाने से तैयार नहीं हो पाता उसे बच्चों की तरह देखभाल करना पड़ता है । भले आप एक पेड़ लगाये पुरी जिम्मेदारी से सेवा करें। वर्मा जी ने दो वर्ष पूर्व स्कूल मैदान में नीम, बरगद, पीपल लगाये है जिसे ईट से घेरा गया है। वर्मा जी गर्मी के दिनों में भी निरंतर देखभाल कर पेड़ पौधों में पानी डालते हैं।
शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी के पढ़ाने का अंदाज भी बेहद निराला है । वे गीत , कविता और दोहों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते है औए बच्चे काफी खुश होते हैं । सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।