- मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाजापुर जिले के शुजालपुर में भी “जल-गंगा संवर्धन” अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भोपाल, 8 जून,Campussamachar.com । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Dr Mohan Yadav ) कल 9 जून रविवार को देवास जिले के नेमावर और शाजापुर जिले के शुजालपुर में “जल-गंगा संवर्धन” अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नेमावर के दंडी आश्रम स्थित अनोली बाबा के शिष्य की पंच समाधि स्थल काजलपुर, नागर घाट पर श्रमदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: 9:30 बजे नेमावर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 10:30 बजे नेमावर से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे शुजालपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Campussamachar.com : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ( CM Dr Mohan Yadav ) नेमावर में सिद्धनाथ बाबा के दर्शन भी करने जाएंगे। वे यहां जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाजापुर जिले के शुजालपुर में भी “जल-गंगा संवर्धन” अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।