- बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी विवेक सक्सेना , डॉ० पंकज श्रीवास्तव , प्रगतिशील किसान अखिलेश कुमार , समाजसेवी बाबा मंगल दास , समाजसेवी राम रूप कोरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
- समापन अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम को भव्य रूप से बनाने के लिए हनुमानगढ़ी चितौरा में सामूहिक संकल्प भी लिया गया।
बहराइच, 8 जून campussamachar.com। चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव जी महाराज का 990वां विजय महोत्सव कार्यक्रम समापन समारोह भव्य रूप से मनाने के लिए जनपद बहराइच और श्रावस्ती में सुहेलदेव सेवा समिति के तत्वावधान में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि , 10 जून को सम्राट सुहेलदेव पर्यटन केंद्र चितौरा में आयोजित होने वाले विजयी महोत्सव कार्यक्रम में पूर्वांचल समेत प्रदेश एवं देश के तमाम जगहों से सनातन धर्मी राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग सहभाग करेंगे और महाराजा सुहेलदेव के यशस्वी विजयी गाथा को समूचे देश मे पहुचाने के लिए सामूहिक शपथ भी लेंगे।
Bahraich News In Hindi : चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव जी महाराज का विजयी महोत्सव कार्यक्रम 10 जून को मध्याह्न सुहेलदेव चितौरा झील के तट पर प्रस्तावित है । सुहेलदेव स्वाभिमान ट्रस्ट एवं महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के पदाधिकारी लगातार एक सप्ताह से इस हेतु बहराइच व श्रावस्ती के गांव गांव में जन जागरण अभियान चला रहे हैं तथा महाराजा सुहेलदेव के शौर्य एवं पराक्रम से जन-जन को अवगत करवा रहे हैं।
आज चितौरा स्थित पौराणिक हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा सुहेलदेव स्वाभिमान संघ राणा विजय भार शिव ने बताया कि राष्ट्रनायक श्रावस्ती सम्राट सुहेलदेव राजभर क्षत्रिय का साम्राज्य लगभग समूचे उत्तर भारत मे था जिनके शासनकाल में विदेशी आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी ने जब बहराइच की धरती पर आक्रमण किया तब श्रावस्ती नरेश ने अपनी सेना समेत सयैद सलार मसूद गाजी व उसकी एक लाख विदेशी सेना को चितौरा की वीर धरती पर आक्रांता मसूद गाजी को 10 जून 1033 को मौत के घाट उतार दिया था। महाराजा सुहेलदेव ने देश धर्म समाज तथा राष्ट्रीय सम्मान के गौरव को बचाते हुए सनातन संस्कृति की रक्षा की थी तबसे प्रतिवर्ष सनातन समाज महाराजा सुहेलदेव विजय महोत्सव मनाता चला आ रहा है।
महामना मालवीय मिशन अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , आयोजित विजयी महोत्सव कार्यक्रम में समूचे उत्तरभारत के सैंकड़ों लोग सहभाग करेंगे और महाराजा सुहेलदेव के अश्वारोही प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद महाराजा की विजयी गाथा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सामूहिक शपथ लेंगे आयोजन के लिए बहराइच एवँ श्रावस्ती में जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
सुहेलदेव सेवा समिति के संस्थापक सचिव अर्जुन कुमार दिलीप जी ने बताया कि , विजयी महोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर रणनीति बनाई गई है। रूल ऑफ लॉ सोसायटी देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विजयी महोत्सव कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए नशा उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण जन-जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
Bahraich Samachar, : मालवीय मिशन जिलाध्यक्ष डॉ० अशोक पाण्डेय गुलशन ने बताया कि , आयोजित विजयी महोत्सव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन प्रस्तावित है जिसमे वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं लेखकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। आज चितौरा में आयोजित जन जागरण अभियान की अध्यक्षता प्रधान संगठन विकासखण्ड चितौरा अध्यक्ष बाबा रनजीत दास ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी विवेक सक्सेना , डॉ० पंकज श्रीवास्तव , प्रगतिशील किसान अखिलेश कुमार , समाजसेवी बाबा मंगल दास , समाजसेवी राम रूप कोरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम को भव्य रूप से बनाने के लिए हनुमानगढ़ी चितौरा में सामूहिक संकल्प भी लिया गया।