Breaking News

DIOS Lucknow News : 5 व 6 जून को राजकीय जुबली इंटर कालेज में वितरित होंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के 10वी और 12 वीं के अंकपत्र, प्रधानाचार्यों को करना होगा ये काम

लखनऊ , 3 जून campussamachar.com।   माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित  10 वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजे जा रहे हैं,  ताकि विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जा सके।  इसी क्रम में 10 वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के अंक पत्र जिला विद्यालय शिक्षक कार्यालय लखनऊ को प्राप्त हो गए हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने सभी प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर बताया है कि 5 व 6 जून को  संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य किसी शिक्षक या लिपिक  को अधिकृत कर अंक पत्र लेने के लिए राजकीय जुबली इंटर कालेज   भेजे । गौरतलब  है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम पिछले सप्ताह घोषित किए गए थे और विद्यार्थियों को अंकपत्र का बेसब्री से इंतजार है।  खासकर 12वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में एडमिशन लेने के लिए अंक पत्र बेहद जरूरी है। अंक पत्र के बिना  प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है,  जबकि दसवीं पास विद्यार्थियों को संबंधित विद्यालय में प्रवेश लेने की प्राथमिकता रहती है हालांकि कई  विद्यार्थी अपनी पसंद के  विद्यालयों के अनुसार या विषय वर्ग की पसंद के अनुसार अगली कक्षा मे प्रवेश लेते हैं ।

देखें आदेश 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech