Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 5 June | campussamachar.com | जीवन में सफल होना है तो जरूर पढ़ें – पढ़त गुनत रोगी भया, बढ़ा बहुत अभिमान । भीतर तप जु जगत का, घड़ी ना परती सान ।।

  • आज की तिथि

कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – चतुर्दशी ( 14 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-१४ /०४ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/14/04♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – चतुर्दशी ( 14 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣4️⃣🌞0️⃣4️⃣ ꧂༻

 पढ़त गुनत रोगी भया,
बढ़ा बहुत अभिमान ।
भीतर तप जु जगत का,
घड़ी ना परती सान ।।

ईश्वर ने सभी प्राणियों में मनुष्य को सबसे अधिक बुद्धिमान एवम विवेकशील बनाया ।
पढ़-लिखकर अपने ज्ञान और प्रतिभा को बढ़ाने-निखारने की शक्ति और सामर्थ्य प्रदान की ।
परन्तु अधिकांश मनुष्यों को प्रतिभा और अधिक ज्ञान अर्जन के पश्चात विनम्रता के बजाए अहंकार/अभिमान हो जाता है ।
अधिक ज्ञानी व्यक्ति अपने अंदर की कमियों को नहीं देख पाता । परिणामस्वरूप हर पल अशांत और विचलित बना रहता है ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-१४ /०४ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, बुधवार की पावन मंगल बेला में, विनम्र और अहंकार विहीन जीवनचर्या के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति ललित अग्रवाल 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech