- 9 जून को पंजीयन बंद होने के पूर्व ही यह आंकड़ा 60 लाख से भी अधिक होने की उम्मीद हैं।
बिलासपुर , 1 जून ,campussamachar.com, । देश के जाने माने योग प्रशिक्षक सौरभ बोथरा, आईआईटी स्नातक द्वारा 60 लाख लोगों को एक साथ 10 जून से 21 दिवसीय निःशुल्क ऑन लाईन योग प्रशिक्षण देकर पुनः नया विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी हैं।
बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि 12 जनवरी 2024 को विश्व भर के दो लाख पैतालीस हजार लोगों के साथ ऑन लाइन योग कर वर्ल्ड रिकार्ड के साक्षी वे स्वयं भी हैं।
उन्होंने आम जनता से अपील की हैं कि निम्न लिंक का उपयोग कर 21 दिवसीय ऑन लाइन योग हेतु निःशुल्क अग्रिम पंजीयन कराया जा सकता है। सौरभ बोथरा ने बताया कि देश विदेश से 10 जून के निःशुल्क योग शिविर हेतु तीन सप्ताह में ही अभी तक 41 लाख से अधिक लोगों ने पंजीयन करवा लिया है। 9 जून को पंजीयन बंद होने के पूर्व ही यह आंकड़ा 60 लाख से भी अधिक होने की उम्मीद हैं।