Breaking News

Campussamachar | Aaj Ka Jeevan Mantra 1 जून | खीरा सिर ते काटिये, मलियत नमक लगाय । रहिमन करुये मुखन को, चहिये इहै सजाय …जीवन में क्यों ऐसी है कहावत

  • आज की तिथि

वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – नवमी-दशमी ( 09-10 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-(०९-१०) /०७ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, नवमी-दशमी, शनिवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/09-10/07♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – नवमी-दशमी ( 09-10 वीं )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣9️⃣-1️⃣0️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

खीरा सिर ते काटिये,
मलियत नमक लगाय ।
रहिमन करुये मुखन को,
चहिये इहै सजाय ॥

किसी के असामान्य व्यवहार करने पर, बरबस मुँह से निकल जाता है कि इसका दिमाग खराब हो गया है ।
खीरे के कड़वेपन को दूर करने के लिए उसके ऊपरी हिस्से को काट कर अलग कर दिया जाता है ।
फिर नमक लगा कर उसको खूब घिसा जाता है ताकि कड़वाहट दूर हो जाये और इस्तेमाल लायक हो जाये ।
रहीम कहते हैं कि दुर्जन/असामान्य व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के साथ भी संभल कर व्यवहार करना चाहिए ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०२- (०९-१०) /०७ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, नवमी-दशमी, शनिवार की पावन मंगल बेला में, दुर्जन/असामाजिक व्यवहार वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech