- बैठक में लुआक्टा के अध्यक्ष मनोज पांडेय, शियाक्टा (SHIACTA ) के अध्यक्ष प्रोफेसर सरताज शब्बर रिजवी के अलावा केकेसी एवं शिया कॉलेज के टीचर्स उपस्थित रहे।
लखनऊ , 1 जून campussamachar.com, । लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने आज शिया डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एडिशनल प्राक्टर डॉ अजय वीर पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है । संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार पांडेय ने आज शिया डिग्री कॉलेज में शिक्षक संघ (SHIACTA ) की बैठक को लेकर प्रशासन को आगाह किया कि अगर 5 जून तक शिया पीजी महाविद्यालय के शिक्षक पर हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो फिर आंदोलन किया जाएगा । डॉ अजय वीर पर हमला आज 1 जून 2024 को सुबह कालेज गेट पर हुआ जब एक वाहन को साइड में करने पर विवाद हुआ औए वाहन में सवार लोगों ने हमला लार दिया जिससे शिक्षक को गंभीर छोटे आई हैं और समूचा शिक्षक जगत आक्रोशित है ।
Shiya PG College News : आज शिया कॉलेज डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ (SHIACTA ) के अध्यक्ष प्रोफेसर सरताज शब्बर रिजवी और महामंत्री प्रोफेसर आगा परवेज़ मसीह की उपस्थिति में शिया डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ (SHIACTA ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिया डिग्री कॉलेज लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजयवीर एडिशनल प्राक्टर पर किए गए जानलेवा हमले में संगीन धाराओं 307, 323 और 352 धाराओं में दर्ज की गई FIR की कार्रवाई करने में पुलिस प्रशासन द्वारा बढ़ती जा रही शिथिलता एवं न्याय में हो रहे खिलवाड़ को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश देखने को मिला । शिया डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ (SHIACTA ) तथा लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई और बैठक में आगे की रणनीति तैयार कर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
Lucknow University news : जानकारी के मुताबिक बैठक में तय किया गया है 5 जून 2024 को शिया महाविद्यालय लखनऊ में आंदोलन के प्रथम चरण में एक सांकेतिक धरना पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 तक आयोजित किया जाएगा। यदि 5 जून 2024 तक पुलिस द्वारा एफ़आईआर में दर्ज आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो धरना स्थल पर आंदोलन के अगले चरण में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी परीक्षाओं के बहिष्कार के निर्णय की तिथियां की घोषणा की जाएगी। प्रशासन के उदासीन रवैया की कारण छात्रों का शैक्षिक या अन्य नुकसान होता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व लखनऊ जिला प्रशासन को होगा । बैठक में लुआक्टा के अध्यक्ष मनोज पांडेय, शियाक्टा (SHIACTA ) के अध्यक्ष प्रोफेसर सरताज शब्बर रिजवी के अलावा केकेसी एवं शिया कॉलेज के टीचर्स उपस्थित रहे।