Breaking News

Korba News : हायर सेकंडरी स्कूल नवापारा में कैरियर गाइडेंस व विषय चयन के लिए सेमीनार हुआ आयोजित

  • कक्षा दसवीं और बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी उपस्थित रहकर दिल में संजोए भविष्य के सपनों की झलक देखी ।
  • विभिन क्षेत्रों में व्यापक नौकरी की संभावना पाने विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया गया।

कोरबा,  31 मई ,campussamachar.com, ।  कोरबा जिले के आदिवासी अंचल  क्षेत्र करतला/रामपुर  में इस वर्ष बोर्ड कक्षा (दसवीं और बारहवीं) में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में आज 31 मई 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 8.00 से 12.00 बजे कैरियर गाइडेंस व विषय चयन के लिए सेमीनार का आयोजन राठिया (कंवर) विकास समिति जिला कोरबा के तत्वाधान में किया गया। दुबराज राठिया (व्याख्याता) ने कक्षा दसवीं के बाद जनरल विषय 11वीं12वीं के अतिरिक्त दसवीं/बारहवीं बेस पर पालिटेक्निक कोर्स कर जूनियर इंजीनियर, ITI कर विभिन्न ट्रेड के साथ कुशल श्रमिक होने का प्रमाण लेकर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, रेल्वे आदि में जाब, पैरामेडिकल में डिप्लोमा हासिल कर चिकित्सा सहायक तथा शार्ट टर्म कोर्स कर होटल मेनेजमेंट, फोटो ग्राफी, साइबर सेक्रेटरी आदि में जाब प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की गई ।

Korba News : इसी प्रकार रामलाल राठिया (शिक्षक) ने जनरल कोर्स जैसे ग्यारहवीं व बारहवीं में विज्ञान संकाय लेकर नीट, नर्सिंग, B Sc, M Sc, डिग्री हासिल कर शिक्षक, व्याख्याता, प्रोफेसर आदि बनने, मानसिंह राठिया (व्याख्याता) ने गणित संकाय लेकर जेईई की परीक्षा में चयनित होकर इंजीनियर, डिफेंस में चयन, BSc, M Sc कर स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा में जाब , पत्रकारिता कोर्स कर अपना भविष्य सुरक्षित रखने इसी प्रकार यादनसिंह राठिया (CAC) ने वाणिज्य विषय पढ़ने के बाद C A, CS, लेक्चरर, व्यवसायी, करमसिंह राठिया (शिक्षक) ने कला संकाय से स्नातक पढ़ने के बाद CG PSC से डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक नायब तहसीलदार, संघ लोकसेवा परीक्षा से IAS, IPS, IRS जैसे पदों पर चयनित होने मनमोहन सिंह राठिया (व्याख्याता) ने एग्रीकल्चर विषय लेकर पढ़ने के बाद PAT से चयनित होकर कृषि वैज्ञानिक, विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी,मत्स्य, दुग्ध उत्पादन आदि क्षेत्रों में व्यापक नौकरी की संभावना पाने विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया गया।

Korba school  News :   इस सेमीनार में  जुबराज राठिया, मानसिंह राठिया, रामलाल राठिया,यादनसिह राठिया,करम सिंह राठिया, मनमोहनसिंह राठिया,परमेश्वर सिंह राठिया सरपंच केरवांद्वारी,सागर सिंह राठिया, भोज सिंह राठिया,दादूलाल पटेल, देवप्रसाद राठिया, राकेश राठिया,छेदीलाल दीवान तथा आसपास के कक्षा दसवीं और बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी उपस्थित रहकर दिल में संजोए भविष्य के सपनों की झलक देखे ।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech