Breaking News

Bahraich News In Hindi : सुहेलदेव स्मारक परिसर में विजय महोत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ , राम चरित मानस का सस्वर पाठ व भजन संध्या की रही धूम

  •  क्षत्रिय राजपुताना आर्गेनाईजेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भारशिव ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव ने राष्ट्र रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं को नष्ट कर समस्त भारतीय समाज को एकजुट करने का कार्य किया। 

बहराइच,   31 मई campussamachar.com, । महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति ( Maharaja Suheldev Seva Samiti ) के तत्वावधान में आज परंपरागत तरीको से पौराणिक चित्तौरा झील के पावन तट पर स्थित सुहेलदेव स्मारक परिसर में विजय महोत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । दस दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव के अश्वारोही प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्चन के साथ सस्वर पाठ शुरू किया गया । इस अवसर पर परिसर में राम चरित मानस का सस्वर पाठ व भजन संध्या एवं महाराज सुहेलदेव के व्यक्तित्व व कृतत्व विषयक पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। समापन अवसर पर सामूहिक रूप से नशा उन्मूलन का संकल्प भी लिया गया।

पौराणिक चितौरा झील स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक परिसर में आयोजित विजय महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुहेलदेव सेवा समिति के संस्थापक सचिव अर्जुन कुमार दिलीप जी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने मध्यकाल मे विदेशी आक्रांता व विधर्मी लूटेरे सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी व उसके लाखो की सेना को चितौरा झील के तट पर मार कर राष्ट्रीय एकता अखंडता व संप्रभुता की रक्षा किया था।   क्षत्रिय राजपुताना आर्गेनाईजेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भारशिव ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव ने राष्ट्र रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं को नष्ट कर समस्त भारतीय समाज को एकजुट करने का कार्य किया वह सनातन समाज के लिए गौरव है।  हम उनके प्रचंड विचारो एवं कृत्यों को आत्मसात कर समाज व देश को मजबूत करने का कार्य करे और महाराज सुहेलदेव के विचारों को जन जन तक पहुचाए।

Maharaja Suheldev Seva Samiti News : महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने परिवार समाज व देश को मजबूत एवं एकजुट बनाये रखने के लिए नशा उन्मूलन का सामूहिक संकल्प दिलाया तथा सामाजिक कुरीतियों व नशा उन्मूलन के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने का आवाहन किया। रूल ऑफ लॉ सोसाइटी देवी पाटन मंडल अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने महाराजा सुहेवदेव के मध्यकालिय महायुद्ध कि चर्चा करते हुए आवाहन किया  ।

Maharaja Suheldev Seva Samiti :  कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य दीप नारायण धनगर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी पेशकार यादव ने किया आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से संघ विचारक श्रवण द्विवेदी एडवोकेट, समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव ,विवेक सक्सेना ,जय प्रकाश पाल, लल्लू पाल ,राधे श्याम पाल एवं समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर सम्राट महाराजा सुहेलदेव के अश्वरोही प्रतिमा के समक्ष महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व एवं कृतत्व तथा नशा के खिलाफ गांव गांव, कस्बो एवं नगरों ने जन जागरण हेतु सामूहिक संकल्प भी लिया गया ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech